Search
Close this search box.

भ्रष्टाचार और लापरवाही के कारण जर्जर है नहर, व माइनर कैनाल में सीपेज सैकड़ों एकड़ फसल हो रही हैं बर्बाद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

भारतीय किसान संघ जिला डिंडोरी के नेतृत्व में ट्रैक्टर रैली कर 30/12/2024 दिन सोमवार हजारों की संख्या में किसान उतरेगा सड़कों पर ग्राम कंचनपुर में किसान चौपाल लगाकर किसानों ने भरी हुंकार सरकार से कहा नहरों का सुधार कार्य करवाएं वरना अन्नदाता उतरेंगे सड़कों में

भारतीय किसान संघ जिला डिंडोरी के नेतृत्व में ग्राम कंचनपुर में किसान चौपाल लगाकर किसानों ने भरी हुंकार

शहपुरा: भारतीय किसान संघ जिला डिंडोरी तहसील शहपुरा के कंचनपुर ग्राम में लगाया गया किसान ग्राम चौपाल,किसानों ने रखी अपनी मूलभूत समस्याओं को लेकर अपनी बात और कहा कि 30/12/2024 को हजारों की संख्या में करेंगे किसान रैली करोड़ों रुपए खर्च होने के बावजूद भी किसानों की फसल हो रही बर्बाद जल संसाधन विभाग आखिर कब नींद से जागेगा।

आज भारतीय किसान संघ तहसील शहपुरा के कंचनपुर ग्राम पंचायत में किसानों के द्वारा लगाए गए किसान चौपाल में किसान नेता भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष श्री बिहारी लाल साहू जी एवं किसान संघ के पदाधिकारी पहुंचे जिसमें ग्राम चौपाल में किसानों द्वारा बताया गया कि जल संसाधन विभाग द्वारा बनाया गया बिलगड़ा बांध मध्यम सिंचाई परियोजना जो कि 43 गांव तक पानी पहुंचना था लेकिन आज दिनांक तक 20 गांव तक पानी पहुंचना मुश्किल पड़ रहा है जल संसाधन विभाग व ठेकेदार की लापरवाही के कारण किसान खेती नहीं कर पा रहे है जिसमें एक गांव है कंचनपुर भी है जहां पर आपको कैनाल तो मिलेगा और उस केनाल में पानी भी है लेकिन सीपेज के कारण हजारों एकड़ जमीन में लगी फसल कैनाल सीपेज के कारण हो रही है बर्बाद विभाग करोड़ों रुपए मेंटेनेंस के नाम पर खा गए लेकिन आज तक किसानों की समस्या हल नहीं हुई ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि जब से केनाल बना है तब से लेकर आज तक पानी सीपेज की समस्या बनी हुई है नहर टूटी हुई है इसलिए हजारों की संख्या में किसान करेंगे ट्रैक्टर रैली 30/12/2024 उग्र आंदोलन करेंगे।

किसान अपनी आधारभूत समस्याओं को लेकर,जल संसाधन विभाग सहित विद्युत विभाग,पी एच ई के सामने धरने में बैठेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन सहित विभाग की होगी इसी दौरान किसानों द्वारा बताया गया कि हमारे गांव नदी तो है अगर विद्युत विभाग द्वारा सर्वे करके नदी किनारे विद्युत पोल लगा दिया जाए तो किसान अपना स्वयं का पंप मोटर लगा कर आसपास के खेतों की सिंचाई भी कर लेगे।

किसान चौपाल में किसान नेता भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष बिहारी लाल साहू जिला मंत्री एड. निर्मल कुमार साहू, जिला कोषाध्यक्ष विवेकानंद साहू,जिला सह मीडिया प्रभारी शारदा नामदेव,सदस्य विजय साहू,अनीष साहू ग्राम अध्यक्ष ग्राम मंत्री सभी किसान रहे उपस्थित।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!