Search
Close this search box.

ओवरलोड रेत का परिवहन करते हुए हाईवा पकड़ाया ,तहसीलदार शहपुरा की कार्यवाही

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शहपुरा। कलेक्टर डिंडोरी के निर्देशानुसार एवं ऐश्वर्य वर्मा आईएएस एसडीएम शहपुरा के मार्गदर्शन में दिनांक 24.05.2025 को शाम 6 बजे तहसीलदार शहपुरा पुष्पेन्द्र पंद्रे एवम् राजस्व अमला से आरआई बलिराम साहू ,पटवारी द्वारा ग्राम देवरी कला बिछिया में हाइवा क्रमांक एम पी 04 एच् ई 4048 को ओवर लोडिंग रेत परिवहन करते हुए हाइवा को पकड़ा मौका पंचनामा तैयार कर अग्रिम कार्यवाही के एसडीएम शहपुरा व खनिज विभाग को भेज गया है।

Leave a Comment

और पढ़ें

  उपयंत्री और सहायक यंत्री की  मिली भगत से भ्रष्टाचार  ,  पंचायत द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों की जांच कराकर कार्यवाही की मांग,जनपद शहपुरा की ग्राम पंचायत कछारी माल के ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत

कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में आयोजित हुई जनसुनवाई में प्राप्त 83 आवेदनों पर हुई सुनवाई ,सरपंच पति द्वारा पंचायत कार्यों मे किया जा रहा हस्तक्षेप एवं फर्जी बिलों से  भुगतान करवाने हुई शिकायत

  उपयंत्री और सहायक यंत्री की  मिली भगत से भ्रष्टाचार  ,  पंचायत द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों की जांच कराकर कार्यवाही की मांग,जनपद शहपुरा की ग्राम पंचायत कछारी माल के ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत

error: Content is protected !!