Search
Close this search box.

बरगांव में जनजाति कल्याण केंद्र के सहयोग से विशाल चिकित्सा एवं दिव्यांग शिविर 9 नवंबर को

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


डिंडौरी : 07 नवंबर, 2025
जनपद शहपुरा अंतर्गत बरगांव में जनजाति कल्याण केंद्र के सहयोग से 9 नवंबर 2025 को विशाल चिकित्सा एवं दिव्यांग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर जिला प्रशासन डिंडौरी एवं जनजाति कल्याण विभाग के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया जा रहा है।
शिविर में विभिन्न जटिल बीमारियों के विशेषज्ञ चिकित्सक उपस्थित रहेंगे, जिनके द्वारा हृदय रोग, स्त्री रोग (गायनिक), कैंसर, नेत्र, त्वचा एवं पाचन संबंधी बीमारियों का निशुल्क परीक्षण और उपचार किया जाएगा। साथ ही सोनोग्राफी, पैथोलॉजी टेस्ट एवं दवाइयों की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। शिविर का एक विशेष पक्ष दिव्यांगजन सहायता शिविर रहेगा, जिसमें मेडिकल बोर्ड द्वारा प्रमाणपत्र वितरण, सहायक सामग्री वितरण तथा पेंशन से संबंधित कार्य किए जाएंगे। इसी अवसर पर एक जनकल्याण कार्यक्रम भी आयोजित होगा, जिसमें विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई जाएगी एवं हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को प्रदान किया जाएगा। जिला प्रशासन एवं जनजाति कल्याण विभाग डिंडौरी द्वारा जिले के नागरिकों से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर स्वास्थ्य सुविधाओं, दिव्यांग सेवाओं एवं सरकारी योजनाओं का लाभ अवश्य लें। यह अपील कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदोरिया द्वारा जिला प्रशासन डिंडौरी की ओर से की गई है

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!