Search
Close this search box.

स्लीमनाबाद पुलिस द्वारा अवैध शराब जप्त की गई, 16500 रूपये की अवैध शराब रखे हुए पकड़ी गयी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


स्लिमीनाबाद।   पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष डेहरिया व एसडीओपी स्लीमनाबाद  प्रभात कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी स्लीमनाबाद अखिलेश दाहिया एवं उनकी टीम द्वारा अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु क्षेत्र के ग्राम कारीपाथर मे 01.संजय कोल पिता हुक्मा कोल उम्र 29 साल 02. सियाराम पिता फागू कोल उम्र 52 साल 03 सियाबाई पति मोहन लाल प्रजापति उम्र 45 साल सभी निवासी कारीपाथर थाना स्लीमनाबाद से कुल 50 पाव गोवा 50 पाव देशी प्लेन ,50 पाव देशी लाल मसाला शऱाब कुल 150 पाव अवैध शराब कीमती 16500 रूपये की अवैध शराब रखे हुए पकड़ी गयी जिनके के विरूद्ध धारा 34 (ए) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना लिया गया । अवैध शराब पकड़ने मे उल्लेखनीय भूमिका - निरीक्षक अखलेश दाहिया ,सउनि जुबेरअली ,प्र.आर. शेख यूसूफ , आर. विशाल शिवहरे , म.आर. सुनीता सिंह , आर विवेक कुमार , रोहित पाठकर की रही ।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!