Post Views: 159
डिण्डोरी। शहपुरा नगर के बूथ क्रमांक 78 वार्ड क्रमांक 10 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना गया इस कार्यक्रम के दौरान वाशिष्ठ नेता विशनू अवधिया प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गिरजा कारपेंटर पूर्व मंडल महामंत्री सोनलाल परस्ते पार्षद सुरेन्द्र साहू राम लाल रजक सतेंद्र जैन कौशिलिया कारपेंटर सरला सोनी रश्मि सोनी बबीता सोनी शशि कला कारपेंटर मीना विश्वकर्मा अनीता साहू राधा कारपेंटर सुंदर बाईं रोशनी कारपेंटर द्वारका सिंह आदि उपस्थित रहे।
