Search
Close this search box.

भाजपा ने मनाया अहिल्यादेवी की त्रिशताब्दी जयंती,शौर्य और शिक्षा का हुआ सम्मान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डिण्डोरी। भारतीय जनता पार्टी द्वारा महान वीरांगना लोकमाता अहिल्यादेवी होल्कर की त्रिशताब्दी जन्म जयंती के अवसर पर शनिवार को शहपुरा में विशेष समारोह का आयोजन किया गया. भाजपा कार्यालय उमरिया रोड पर शाम 4:00 बजे आयोजित इस गरिमामयी कार्यक्रम में सैनिक सम्मान और बालिका सम्मान किया गया, जिसमें जिले का नाम रोशन करने वाली बालिकाओं और देश सेवा से सेवानिवृत्त सैनिकों को सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री एवं कार्यक्रम प्रभारी ज्ञानदीप त्रिपाठी रहे. उन्होंने अपने संबोधन में लोकमाता अहिल्यादेवी होल्कर के आदर्शों और उनके न्यायपूर्ण शासन की सराहना की. यह समारोह लोकमाता अहिल्यादेवी होल्कर की प्रेरणादायक विरासत को याद करने और समाज के उन वर्गों को सम्मानित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर रहा, जो राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे रहे हैं.

इस अवसर पर, जिले में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर नाम रोशन करने वाली बालिकाओं में रोशनी झरिया और स्नेहा चौधरी को सम्मानित किया गया. वहीं, देश सेवा से अपना अमूल्य योगदान देने वाले सेवानिवृत्त सैनिक सुरेश दुबे का भी सम्मान किया गया, जिनके शौर्य और बलिदान को याद किया गया. कार्यक्रम का सचालन नितिन गप्ता महामंत्री के द्वारा किया गया.

समारोह मे ज्ञानदीप त्रिपाठी के साथ भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष भजन चक्रवर्ती, जिला उपाध्यक्ष मनोहर सोनी, राजेश साहू, अनुप गुप्ता, संतोष अवधिया, अरविंद श्रीवास्तव, डॉ. अरविंद रजक, रामलाल रजक, बसंत कुशराम, अमित कछवाह, उमेश रजक, विजय साहू, राजा साहू, राधेश्याम साहू, रामकिशोर सोनी, नवीन विश्वकर्मा, जगन्नाथ चक्रवर्ती, श्रीमती प्रियंका आर्मो, श्रीमती श्वेता जैन, श्रीमती राजकुमारी रजक, किशन झारिया, तुलसीदास गुप्ता सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!