शहपुरा। होली के अवसर पर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में रंगों की धूम मची रही, लोगों ने अपने घरों में और सड़कों पर रंग और गुलाल से होली खेलकर रंगों का त्यौहार मनाया , होलिका दहन के साथ होली के त्योहार की शुरूआत हो जाती है जो पांच दिनों तक लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में चलती रहती है ,होली का त्योहार हमें रंगों की भावना और एकता की याद दिलाता है। यह त्योहार हमें अपनी संस्कृति और परंपराओं के प्रति जागरूक करता है।
होली और जुमा को लेकर प्रशासन रहा मुश्तैद

होली का त्यौहार एवं वर्तमान में चल रहे रमजान को दृष्टिगत रखते हुए sdop शहपुरा मुकेश अविद्रा तथा थाना प्रभारी शहपुरा अनुराग जामदार द्वारा स्टाफ के साथ पैदल कस्बा पेट्रोलिंग की गई जिसमें मंदिर, मस्जिद, सघन मोहल्ले, आदि में लोगों को शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने तथा अनावश्यक विवाद नहीं करने की समझाइश दी गई थी होली पर्व के दिन शांति के साथ लोगो ने पहले होली मनाई गई फिर जुमे की नमाज पढ़ी गई,पूरे नगर सहित आसपास शांतिपूर्ण माहौल रहा।

