Search
Close this search box.

न्यायाधीश ने  प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान किए ,न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता  मे  संस्कार स्कूल के  छात्र छात्राओं को

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डिंडोरी।  शनिवार के दिन विद्यालय में व्यवहार न्यायालय शहपुरा माननीय न्यायाधीश दिलीप पाटिल का आगमन हुआ सर्वप्रथम विद्यालय में स्थापित विद्यादायिनी मां सरस्वती जी की पूजा अर्चन उपरांत विद्यालय प्रमुख लाला झरिया एवं प्राचार्या सविता झरिया के द्वारा न्यायाधीश महोदय का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रबंधक के स्वागत भाषण के साथ हुआ। पूर्व में आयोजित न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को माननीय न्यायाधीश के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान किए गए सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान लतिका बरमैया द्वितीय स्थान एंजेल साहू एवं तृतीय स्थान रिंकी अग्रवाल ने प्राप्त किया

जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान जिज्ञासा सलामी एवं द्वितीय स्थान मनहाज खान एवं तृतीय स्थान पर संस्कार झारिया रहे सभी विजेता प्रतिभागियों को माननीय न्यायाधीश महोदय ने सम्मान करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही बच्चों छात्राओं के हित में सोशल मीडिया , मोबाइल के मिसयूज नशा, यातायात नियम, छात्र हित में अन्य जानकारी प्रदान की छात्रों ने भी उत्सुकता के साथ न्यायाधीश महोदय से जानकारियां प्राप्त की। अंत में प्रधानाध्यापक आर एल चंद्रा के द्वारा आभार भाषण प्रस्तुत कर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम का संचालन दिनेश गौतम ने किया एवं विद्यालय के शिक्षक खेलन लाल झारिया, ममता रानी सेंगर, श्वेता झरिया, श्रुति गुप्ता, मीनाक्षी माधवी, सरिता साहू, प्रियंका साहू अंकित झारिया कीर्ति साहू, सुषमा बरमैया, हर्षा साहू, प्रियंका झरिया उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!