डिंडोरी।
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा अनैतिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु समय-समय पर दिशा निर्देश जारी किए जाते हैं इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय डिंडोरी श्रीमती वाहिनी सिंह के आदेशानुसार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डिंडोरी डॉक्टर अमित वर्मा व अनु.अधि. पुलिस डिंडोरी सतीश द्विवेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली दुर्गा प्रसाद नगपुरे द्वारा दिनांक 24/10/25 को ग्राम ओरई में जुए पर रेड कार्यवाही कर 10 जुआरियों राहुल देव बर्मन, चंदन चौधरी,रामकुमार चौधरी, नारायण पांडे,विपिन गवले, इसराइल खान, करामत अली, गोलू उर्फ रामप्रसाद यादव,सलीम खान, गोपाल बघेल सभी निवासी डिंडोरी को पकड़ा गया जिनके पास से 5 वाहनों समेत कुल ₹446660- का मशरूका बरामद किया गया तथा आरोपियो के विरुद्ध13 जुआं एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली दुर्गाप्रसाद नगपुरे , स उ नि अखिलेश श्रीवास ,प्र.आर.देवेंद्र पटले आदित्य शुक्ला, रोहित पटेल मुकेश प्रधान आर.सतेन्द्र डहेरिया श्याम तिवारी, विनोद माहौर, आशीष घरड़े, हेमंत झरिया, नरेश उइके की मुख्य भूमिका रही।











