Search
Close this search box.

कानून और जागरूकता के प्रति उत्कृष्ट विद्यालय के विद्यार्थियों को माधवनगर पुलिस ने किया जागरूक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कटनी।   पुलिस अधीक्षक कटनी  अभिजीत कुमार रंजन (आईपीएस) के निर्देशन एवं डॉ. संतोष डेहरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्रीमती ख्याति मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना माधवनगर पुलिस ने उत्कृष्ट विद्यालय माधव नगर के विद्यार्थियों (बालक एवं बालिकाओं) के लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को कानून, अपराध की रोकथाम, साइबर क्राइम से बचाव, और व्यक्तिगत सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को गुड टच और बैड टच के महत्व को समझाते हुए उनके अधिकारों और सुरक्षा के प्रति सजग किया गया। साइबर अपराध से बचने के उपायों और डिजिटल प्लेटफॉर्म का सुरक्षित उपयोग करने की जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त, बच्चों को कानून की भूमिका और अपराध रोकने के उपायों के प्रति जागरूक किया गया।

विद्यार्थियों को माधव नगर थाने का भ्रमण कराया गया, जहां उन्होंने थाने में किए जा रहे विभिन्न कार्यों को देखा और पुलिस व्यवस्था के कार्यप्रणाली को समझा। उन्हें यह बताया गया कि पुलिस कैसे कानून व्यवस्था बनाए रखती है और समाज की सुरक्षा के लिए कार्य करती है।

इस जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों ने पुलिस अधिकारियों से संवाद कर अपने सवाल पूछे और सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी प्राप्त की।

पुलिस अधीक्षक कटनी के दिशानिर्देश में यह पहल बच्चों और युवाओं को कानून के प्रति जागरूक करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

खबर no 02

पुलिस अधीक्षक शअभिजीत रंजन व्दारा चलाये जा रहे आपरेशन मुस्कान अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह एवं चौकी प्रभारी निवार दुर्गेश तिवारी व्दारा विशेष टीम द्वारा ग्राम लखापतेरी थाना माधवनगर की नाबालिग लडकी को दस्तयाब कर कानूनी कार्यवाही के बाद उसके पिता को सुरक्षित सुपुर्द किया गया।

दिनांक 12/01/25 को प्रार्थी ने चौकी निवार थाना माधवनगर में रिपोर्ट लिखायी की मेरी नाबालिक लडकी उम्र 16 वर्ष की घर से बिना बताये कही चली गयी थी जो वापस घर नही आयी जिसकी रिपोर्ट पर धारा 137 (2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्द कर विशेष टीम को खोज बीन के लगाई गई लगातार प्रयास के बाद आज दिनांक 28/01/25 को नाबालिग लडकी को दस्तयाब किया जाकर माननीय न्यायालय कटनी में कानूनी कार्यवाही कराकर उसके पिता को सुरक्षित सुपुर्द किया गया।

विशेष भूमिका – निरीक्षक अनूप सिंह थाना प्रभारी माधवनगर, उनि. दुर्गेश तिवारी चौकी प्रभारी निवार, सउनि. रमाकांत दुबे, सउनि. कमलेश्वर शुक्ला, प्र.आर. मनीष कुमार, प्र.आर. गौरव सेन, प्र.आर. देवेश कोष्टा, आरक्षक अरविन्द कुशवाहा की विशेष भूमिका रही।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!