डिंडोरी। माँ नर्मदा को समर्पित पर्यावरण संरक्षण “मैया अभियान ” अंतर्गत रविवार पुल समीप घाट में स्वच्छ्ता सेवा की गई। विदित है कि प्रतिदिन सैकड़ो संख्या में श्रद्धालु पुल सपीप घाट में पूजा अर्चना एवं श्रद्धा की डुबकी लगाते हैं। बस स्टैंड पास होने के कारण प्रवासी मजदूर सर्वप्रथम यही डुबकी लगाते है यहाँ सार्वजनिक सौचालय न होने के कारण सबसे ज्यादा गन्दगी एवं प्रदूषण पुल समीप घाटों में होता है। मैया अभियान के स्वमं सेवको ने दोनों घाटों में झाड़ू लगाकर लगभग एक टैक्टर प्रदूषक निकाल कर हटाया एवं घाट को स्वच्छ किया। विदित होवे कि मैया अभियान लगभग 3 वर्षो से लगातार जारी है इसमें सरकारी कर्मचारी ,विद्यार्थी एवं नगर निवासी स्वेच्छा से प्रत्येक रविवार प्रातः 7 बजे से श्रम दान करते हैं ।मैया अभियान के सभी सदस्यों ने जिला प्रशासन से अपील की है कि नर्मदा घाटों में सौचालय एवं कचरा पेटी का निर्माण कराया जाय साथ ही गंदगी करने वालो पर जुर्माना लगया जाय। नगर वासियों ,कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों से अपील की है कि प्रत्येक रविवार प्रातः 7 बजे स्वच्छ्ता सेवा में शामिल होकर माँ नर्मदा को निर्मल बनाए।रविवार को डॉ संतोष परस्ते आयुष विभाग , वरिष्ठ शिक्षक शाहिद खान, नेहरू युवा केन्द्र आर पी कुशवाहा , शिक्षक जितेन्द्र दीक्षित ,पशु चिकित्सा गणेश गवले , रक्त देवदूत भागवत यादव ,प्राचार्य राम विशाल मिथलेश , याथार्त यादव रीतेश नामदेव ने श्रम दान कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दोहराया।












