Search
Close this search box.

सांसद फंग्गन सिंह कुलस्ते ने दिव्यांगों को इलेक्ट्रिक ट्राई साइकल किया वितरित ,चलित न्यायालय का मिल रहा दिव्यांगों को लाभ

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते इलेक्ट्रॉनिक साइकल वितरित करते हुये

शहपुरा। आज बरगांव के जनजाति कल्याण केंद्र बरगांव  में विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर में सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, राजकुमार मटाले, संदीप रजक आयुक्त निशक्तजन,भरत शरण सिंह चैयरमैन ,जिला अध्यक्ष अवध राज बिलैया ,हर्ष सिंह कलेक्टर,अनिल सिंह राठौर जिला पंचायत सीईओ,एसडीएम शहपुरा ऐश्वर्य वर्मा,डॉक्टर हरिशंकर मरकाम शिविर संयोजक,मनोहर लाल साहू अध्यक्ष कल्याण केंद्र व अन्य की उपस्थिति में दिव्यांगों को इलेक्ट्रॉनिक साइकल,ट्राइसाइकिल, बैसाखी ,कान के उपकरण प्रदान किया गए ,शिविर में राज्य आयुक्त दिव्यांगजन मध्यप्रदेश भोपाल के द्वारा चलित न्यायालय मोबाइल कोर्ट लगाया गया है जहाँ पर तत्काल डॉक्टर की टीम द्वारा परीक्षण कर प्रमाण पत्र व उपकरण प्रदान किया जा रहा है।

सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने शिविर में लगाये गए सभी स्टालों का निरीक्षण कर आने वाले मरीजो की जानकारी ले सभी को समुचित उपचार व दवा उपलब्ध कराने के लिये कहा। 

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!