Search
Close this search box.

अष्टमी पर माता को भक्तों ने अठवाई का लगाया भोग,परिवार ने सुख-समृद्धि की प्रार्थना की

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डिंडोरी।    जिले भर में नवरात्र पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। नवरात्र की अष्टमी तिथि पर देवी मंदिरों में अठवाई का भोग माता को लगाया गया। इस अवसर पर भोग लगाने मंदिरों में भक्तों की कतार लगी रही। दिनभर श्रद्धालुजन देवी मंदिर पहुंचकर माता को अठवाई भोग लगाने कतारबद्ध लगे रहे। डिंडोरी, समनापुर, बजाग,मेहदवानी, सहित शहपुरा और आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र करौंदी,बरगाव, बिछिया, मानिकपुर, के प्रमुख देवी मंदिरों व शक्तिपीठों, खेरमाई में अष्टमी तिथि पर हवन पूजन किया गया। जिसके बाद कई स्थानों पर कन्या पूजन भी किया गया। शहपुरा समेत ग्रामीण क्षेत्रों में अष्टमी पर्व पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया माता मंदिरों व देवी मडिया समेत विभिन्न पंडालों में श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा की पूजा आराधना कर भेंट आदि प्रदान की और परिवार की सुख समृद्धि की प्रार्थना की।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!