Search
Close this search box.

शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने पर शहपुरा जनपद मे पदस्थ   पवन पटैल साहित दो और  सहायक यंत्री को कलेक्टर डिंडोरी ने दिया  कारण बताओ नोटिस

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


डिंडौरी : 08 सितंबर, 2025
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने जनपद पंचायत करंजिया के सहायक यंत्री  कशिश नायक, जनपद पंचायत बजाग के सहायक यंत्री  बी.एस.तिलगाम और जनपद पंचायत शहपुरा के सहायक यंत्री पवन कुमार पटैल को शासकीय कार्यों में उदासीनता एवं लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है।


जारी आदेश के अनुसार पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से प्राप्त निर्देशानुसार महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत माँ नर्मदा परिक्रमा पथ के आश्रय स्थलों की भूमि पर 15 जुलाई से 15 अगस्त तक पौधारोपण अभियान एवं फेसिंग कार्य कराए जाने थे, किंतु आज दिनांक तक इस दिशा में कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई। इसी प्रकार एक बगिया माँ के नाम अभियान, जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत अमृत सरोवर निर्माण कार्य स्वीकृत किए गए थे, जिन्हें अभियान की समयावधि में पूर्ण किया जाना था, परंतु अब तक कार्य अपूर्ण पाए गए हैं।
कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि यह कृत्य शासकीय कार्यों के प्रति उदासीनता, लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता का परिचायक है तथा म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम-3 के अंतर्गत कदाचार की श्रेणी में आता है।
अतः सहायक यंत्री  कशिश नायक, सहायक यंत्री  पी.एस.तिलगाम और सहायक यंत्री पवन कुमार पटेन को कारण बताने के निर्देश दिए गए हैं कि उनके विरुद्ध म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए। उन्हें नोटिस प्राप्ति के 7 दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं, अन्यथा एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!