Search
Close this search box.

मध्यप्रदेश के 70वें स्थापना दिवस पर डिंडौरी में भव्य जिला स्तरीय समारोह सम्पन्न,शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय डिंडौरी में हुआ आयोजन – मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी रहीं मुख्य अतिथि

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


डिंडौरी : 03 नवंबर, 2025
मध्यप्रदेश के 70वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 3 नवम्बर 2025 को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय डिंडौरी में भव्य जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 10:30 बजे मुख्य अतिथि नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी के आगमन से हुआ।
मुख्य अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात मंत्री श्रीमती बागरी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी  कैलाश चंद जैन,  रविदत्त राय एवं श्री जानकी प्रसाद गुप्ता का शॉल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मान किया। कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने मंत्री श्रीमती बागरी का गोंडी पेंटिंग एवं पौधे भेंटकर स्वागत किया। इसके पश्चात मध्यप्रदेश गीत का सामूहिक गायन किया गया, जिसने उपस्थित जनसमूह में गौरव एवं एकता की भावना को प्रबल किया। छात्राओं द्वारा स्वागत गीत की मधुर प्रस्तुति के उपरांत स्वागत उद्बोधन में जिले की विकास यात्रा और उपलब्धियों का उल्लेख किया गया।
कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि “मध्यप्रदेश की 70 वर्षों की यात्रा विकास, समर्पण और जनकल्याण की कहानी है। डिंडौरी जिला आज शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, सड़क एवं उद्योग जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति कर रहा है। जिले में प्राकृतिक संसाधनों की भरपूर संभावनाएँ हैं, जिनका उपयोग कर हम आत्मनिर्भरता की दिशा में अग्रसर हैं।” उन्होंने कहा कि “प्रशासन का लक्ष्य है कि शासन की योजनाएँ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे और जिले का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो।” कलेक्टर ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे प्रदेश की प्रगति में सक्रिय भूमिका निभाएँ और नैतिक मूल्यों को जीवन में अपनाएँ।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रूद्रेश परस्ते ने अपने संबोधन में कहा कि “मध्यप्रदेश के 70वें स्थापना दिवस पर हमें गर्व है कि हमारा प्रदेश निरंतर विकास की ओर अग्रसर है। डिंडौरी जिले ने शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य एवं जनकल्याण के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल की हैं। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने के लिए पंचायत स्तर पर अनेक योजनाएँ लागू की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय उत्पादों, हस्तशिल्प एवं स्वदेशी संसाधनों को प्रोत्साहित कर हम प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत अभियान में योगदान दे रहे हैं।”
जिला अध्यक्ष श्री चमरू सिंह नेताम ने अपने उद्बोधन में कहा कि “आज जिले में कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा और मूलभूत सुविधाओं के क्षेत्र में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। यह सब शासन की जनहितैषी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और आमजन की सहभागिता से संभव हो पाया है। श्री नेताम ने आगे कहा कि “हमें स्वदेशी उत्पादों को अपनाकर आत्मनिर्भरता की दिशा में कार्य करना चाहिए। छोटे-छोटे प्रयास मिलकर जिले और मध्यप्रदेश दोनों को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएंगे।” उन्होंने युवाओं और विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे अपने जिले के विकास में सक्रिय भूमिका निभाएँ, स्थानीय संसाधनों का संरक्षण करें और समाज के उत्थान में योगदान दें।”
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह में प्रभारी मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने अपने उद्बोधन में कहा मध्यप्रदेश प्रकृति की गोद में बसा राज्य है, जो विकास की नई ऊँचाइयों को छू रहा है। डिंडौरी जिला अपने गौरवशाली इतिहास, संस्कृति और लोककला के लिए जाना जाता है।” उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और पद्मश्री अर्जुन सिंह धुर्वे, लहरी बाई और उजियारो बाई जैसी विभूतियों का विशेष उल्लेख किया। उन्होंने कहा जब समाज की 100 प्रतिशत आबादी कार्य में जुड़ जाती है, तब सफलता निश्चित रूप से प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि आज महिलाएं पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर हर क्षेत्र में कार्य कर रही हैं, यही सच्चे अर्थों में आत्मनिर्भरता का प्रतीक है। डिंडौरी जिला मिलेट्स उत्पादन में प्रदेश में प्रथम स्थान पर है, जो गौरव की बात है। पहले लोग जंक फूड का सेवन करते थे जिससे बीमारियां बढ़ती थीं, लेकिन अब मिलेट्स आधारित भोजन से स्वाद और स्वास्थ्य दोनों प्राप्त हो रहे हैं। मंत्री श्रीमती बागरी ने कहा कि स्वदेशी अपनाने की दिशा में भी लोग आगे बढ़ रहे हैं। हमारी पारंपरिक वेशभूषा अब विश्व स्तर पर अपनी पहचान बना रही है। लघु उद्योगों के माध्यम से आज लोग मजदूर नहीं बल्कि स्वावलंबी और मालिक बन रहे हैं। उन्होंने सभी से प्रदेश के विकास में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया और कहा कि महिलाओं की भागीदारी से ही सशक्त और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण संभव है।
इस अवसर पर मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया गया—कक्षा 12वीं में प्रथम स्थान प्राप्त राजकुमारी मार्को, कक्षा 10वीं में प्रथम स्थान वंशिका बड़गैंया तथा द्वितीय स्थान अंशिका विश्वकर्मा को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। साथ ही तीन आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं एक सहायिका को नियुक्ति पत्र भी वितरित किए गए।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष  रूद्रेश परस्ते, उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती अंजू व्यवहार, जिला अध्यक्ष श्री चमरू सिंह नेताम, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सारस, जनपद अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका आर्मो,उपाध्यक्ष श्रीमती सारिका नायक, जिला पंचायत सदस्य श्री हीरा परस्ते,  नरेन्द्र सिंह राजपूत,  लक्ष्मण सिंह ठाकुर,  सुधीर तिवारी,  राहुल पांडे, सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, अपर कलेक्टर  जे.पी. यादव, सीईओ जिला पंचायत  दिव्यांशु चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहिनी सिंह, एसडीएम बजाग  रामबाबू देवांगन, एसडीएम डिंडौरी सुश्री भारती मेरावी, डिप्टी कलेक्टर  अक्षय डिगरसे, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग  राजेन्द्र कुमार जाटव, तहसीलदार  रामप्रसाद मार्को सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारी, शिक्षाकर्मी एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ। समारोह सुसंगठित एवं गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!