Post Views: 628
शहपुरा। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी कन्हैया संगम मालपुर में मेले का आयोजन मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर किया गया है यह पर पंचायत के द्वारा मेले की नीलामी की गई है जिसमे बाजार ,मेला ग्राऊंड और प्रवेश नाका की नीलामी की गई है ,जिसमे प्रवेश नाका का शुल्क 100 रुपए रखा गया है मालपुर संगम घाट पहुचने वाले श्रद्धालु अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहे है चुकि पंचायत इतना अधिक कर बसूल रही है जो कि पूरे मध्य प्रदेश में कही भी नही होगा। वही इस मामले में अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी राममिलन रावत से बात की गई तो उन्होंने पूरे मामले को तत्काल दिखवाने की बात कही। वही इस मामले को लेकर लोग सोसल मीडिया में मालपुर की अव्यवस्था को लेकर ट्रोल कर रहे है।
