Search
Close this search box.

दो दिन पहले से ही धान कटाई हुई थी प्रांरभ ,जल संसाधन   के लापरवाह अधिकारियो ने नहरो में छोडा पानी ,नहर जगह जगह टूटी ,खेतो में पानी भरने से कटाई होगी प्रभावित,किसान संघ ने दी आंदोलन की चेतावनी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


शहपुरा लगातार पानी गिरने के कारण धान की फसल वैसे भी प्रभावित हुई थी, तो अब जलससांधन विभाग की लापरवाही भी कटाई पर असर डालेगी ,चूकि बिलगढा बांध की समस्त नहरे जगह जगह से फूटी है और किसानो ने अभी दो दिन पहले की कटाई का कार्य प्रांरभ किया है चूकि नहरो में पानी छोडा जा चुका है तो फूटी नहरो से पानी सीधे खेतो में भर जावेगा व पानी भरने के कारण किसान हार्वेस्टर से कटाई नहीं करवा पाऐगा । वही इस पूरे मामले में जब किसान संध के तहसील मंत्री यतेन्द्र साहू ने बताया कि यदि विभाग आज के आज नहर बंद नहीं करता और किसानो को नुकसान हुआ तो उग्र आंदोलन किया जावेगा चूकि किसान मौसम के दोहरी मार को झेल रहा है व यदि किसानो की फसल नुकसान हुई तो उसके लिए जल संसाधन विभाग जिम्मेदार रहेगा साथ किसानो को मुआवजा भी देना पडेगा।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!