Search
Close this search box.

डिण्डौरी जिले के 28 वें स्थापना दिवस पर बरगांव में सिलगी नदी किनारे किया गया पौधारोपण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डिण्डोरी।  25 मई सन 1998 को आज ही के दिन मध्य प्रदेश के मंडला जिले से विभाजित होकर डिंडोरी जिला अस्तित्व में आया।
आदिवासी बाहुल्य डिंडौरी जिले का आज 28 वां स्थापना दिवस रहा। मौके को यादगार बनाने के लिए शहपुरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम बरगांव में करौंदी और बरगांव के युवाओं ने मिलकर सिलगी नदी किनारे पौधारोपण किया।
धारा सरस्वती शैक्षणिक एवं समाज उत्थान समिति के सचिव एडवोकेट निर्मल कुमार साहू ने कहा कि समिति अन्य सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर लगातार 3 वर्षों से हर रविवार को पौधारोपण करती आ रही है आज 155 वें रविवार को भी पौधारोपण किया गया आज हमने डिण्डौरी जिले के स्थापना दिवस को भी यादगार बनाते हुए पौधारोपण किया हम सभी से अपील करते हैं कि आप भी पेड़ पौधे अवश्य लगाएं और उनकी देखभाल करें क्योंकि पेड़ पौधे ही हमें प्राण वायु देते हैं।
पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान ,एडवोकेट निर्मल कुमार साहू ,भीमशंकर साहू गुरु प्रसाद साहू कृष्ण कुमार साहू दिलीप तिवारी ,राजेश महापात्र,श्री ओम गौतम मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

  उपयंत्री और सहायक यंत्री की  मिली भगत से भ्रष्टाचार  ,  पंचायत द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों की जांच कराकर कार्यवाही की मांग,जनपद शहपुरा की ग्राम पंचायत कछारी माल के ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत

कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में आयोजित हुई जनसुनवाई में प्राप्त 83 आवेदनों पर हुई सुनवाई ,सरपंच पति द्वारा पंचायत कार्यों मे किया जा रहा हस्तक्षेप एवं फर्जी बिलों से  भुगतान करवाने हुई शिकायत

  उपयंत्री और सहायक यंत्री की  मिली भगत से भ्रष्टाचार  ,  पंचायत द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों की जांच कराकर कार्यवाही की मांग,जनपद शहपुरा की ग्राम पंचायत कछारी माल के ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत

error: Content is protected !!