डिंडोरी दिनांक 30/10/2025
पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह के निर्देशन में जिले भर में अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु सख्त कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अमित वर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सतीष द्धिवेदी के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध शराब का परिवहन कर रहे 04 आरोपीओं को गिरफ्तार किया है ।
दिनांक 29-30/10/2025 की दरम्यिानी रात कोतवाली डिण्डौरी पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये एमपीटी डिण्डौरी के सामने से बडा सुबखार जाने वाली कच्ची रोड पर अवैध शराब विक्रय के उददेश्य से घूम रहे एक बिना नंबरी काले रंग की हुंडई वेन्यू कार मे बैठे चार लोग 1- राहुल साहू पिता राजेन्द्र साहू उम्र 32 साल निवासी शाहपुर, 2- चन्द्र प्रकाश ठाकुर पिता तोडर सिंह ठाकुर उम्र 20 साल निवासी ग्राम बालपुर रैयत थाना शाहपुर 3- रामनाथ बंजारा पिता स्व. पुहप सिंह बंजारा उम्र 29 साल निवासी ग्राम बालपुर रैयत थाना शाहपुर एवं 4- लोक सिंह परस्ते पिता स्व. बिहारी लाल परस्ते उम्र 28 साल निवासी ग्राम बालपुर रैयत थाना शाहपुर जिला डिंडौरी के कब्जे से कुल अंग्रेजी शराब 366 पाव (65ली. 880ML) कीमती करीब 54358 रूपये एवं एक बिना नम्बरी हुंडई वैन्यू कार कीमती करीब 11 लाख रूपये, आरोपी राहुल साहू के पास से एक 1प्लस कम्पनी का मोबाईल कीमती करीब 25000 रूपये एवं नगदी 1080 रूपये , आरोपी रामनाथ बंजारा के पास से एक पोको कम्पनी का मोबाईल कीमती करीब 10000 रूपये एवं नगदी 800 रूपये , यूनियन बैंक का कस्टमर आईडी कार्ड , आरोपी चन्द्रप्रकाश ठाकुर के पास से एक रियलमी कंपनी का मोबाईल कीमती करीब 10000 रूपये कुल मशरूका 1201238 रूपये (बारह लाख एक हजार दो सौ अडतिस रूपये) का जप्त किया है ।
थाना कोतवाली डिण्डौरी मे आरोपीगण के विरुद्ध थाना कोतवाली में आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के अंतर्गत अपराध क्रमांक 633/2025 दर्ज किया जाकर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
कार्यवाही में शामिल पुलिस बल:
• थाना प्रभारी निरीक्षक: दुर्गा प्रसाद नगपुरे,
• सहायक उपनिरीक्षक: दिलीप झारिया, राजाराम आर्मो
• प्रधान आरक्षक: हनुमान सिंह, आदित्य शुक्ला, देवेन्द्र पटले, जितेंद्र ठाकुर
• आरक्षक: हेमंत झारिया, सतेन्द्र डहेरिया, अवनीश यादव, श्याम तिवारी, नरेश उइके ।
पुलिस अधीक्षक ने इस कार्यवाही में लगे सभी पुलिसकर्मियों की सराहना करते हुए भविष्य में भी इसी तरह की सतर्कता बनाए रखने के निर्देश दिए हैं ।











