Search
Close this search box.

नर्मदांचल विद्यापीठ में मनाया गया हर्षउल्लास से गणतंत्र दिवस

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शहपुरा।   जनजाति कल्याण केंद्र महाकौशल बरगांव के द्वारा संचालित नर्मदांचल विद्यापीठ में धूमधाम से  गणतंत्र दिवस पर्व मनाया गया,  जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गए, मुख्य अतिथि जनजाति कल्याण केंद्र महाकौशल के अध्यक्ष  मनोहर लाल साहू एवं  जाम सिंह, सतीश चौबे एवं अभिभावकों की उपस्थिति में छात्र छात्राओं ने राष्ट्रीय नृत्य, गीत, भाषण के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी।। अध्यक्ष ने विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं छात्रों को शुभकामनाएं दी ,विद्यापीठ के प्राचार्य प्यारे लाल कुशवाहा ने अपने शब्दों में कहा कि आने वाले सत्र में विद्यालय प्रगति के साथ शिक्षण गतिविधियों में विकास करेगा। कार्यक्रम की सांस्कृतिक प्रभारी भावना साहू ने मंच संचालन किया। विद्यालय में शिक्षक तृप्ति चंदेल, रामाभिषेक तिवारी, राहुल कुशवाहा, आभा गुलहानी, पवन शुक्ला, रावेंद्र श्री पाल, विवेकानंद साहू, श्रुति बिसेन, मानशी बिसेन, शीतल बिसेन, शीतलम पटेल, खुशी साहू, रीति साहू, मीनाक्षी द्विवेदी, एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।

Leave a Comment

और पढ़ें

नर्मदांचल विद्यापीठ बरगांव का शानदार बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा,कक्षा 12वीं का शत प्रतिशत रहा परिणाम 22 में से 20 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए,हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में अंग्रेजी माध्यम के 18 विद्यार्थियों में से पांच विद्यार्थी 90% से अधिक अंक अर्जित किये

नर्मदांचल विद्यापीठ बरगांव का शानदार बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा,कक्षा 12वीं का शत प्रतिशत रहा परिणाम 22 में से 20 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए,हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में अंग्रेजी माध्यम के 18 विद्यार्थियों में से पांच विद्यार्थी 90% से अधिक अंक अर्जित किये

error: Content is protected !!