शहपुरा। तहसील सभागार कक्ष मे एसडीएम शहपुरा एश्वर्य वर्मा ने बुधवार के दिन बीएलओ सुपरवाईजर व पटवारियो की समीक्षा बैठक ली इस बैठक के दौरान सभी बीएलओ सुपरवाईजर को निर्देशित किया गया कि फार्म 6 ,7,8 में प्रगति लाये एवं मतदाता सूची का ड्राफ्ट रोल निर्धारित समयावधि में प्रकाशित करने के पश्चात प्राप्त दावा आपत्तियो का निराकरण निर्वाचन आयोग के द्वारा दी गई समय सीमा में पूर्ण करने हेतू विस्तृत रूप रेखा तैयार की गई ,साथ ही पटवारियो की साप्ताहिक राजस्व समीक्षा बैठक में फार्मर रजिस्टी्,पीएम किसान केवाईसी पूर्ण करने ,राजस्व न्यायालय से संबधित प्रकरणो में समय सीमा में जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने ,एवं सीमाकंन के लिए प्राप्त आवेदन को समय सीमा में पूर्ण करने के लिए सख्त निर्देश दिये गये जिससे न्यायालय से संबंधित कार्यों में कृषकों को किसी प्रकार की समस्या न हो ।












