Search
Close this search box.

समीक्षा बैठक में 3 बी एल ओ सुपरवाइजर के अनुपस्थित होने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया,एसडीएम शहपुरा ने ली समीक्षा बैठक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शहपुरा। एस डी एम शहपुरा ऐश्वर्य वर्मा द्वारा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 103 अंतर्गत मतदाता गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्य की समीक्षा बैठक तहसील कार्यालय में ली गई जिसमें समस्त बी एल ओ सुपरवाइजर से प्रत्येक मतदान केंद्र की प्रगति , ई एफ डिजिटलाइजेशन , मतदाताओं के यहां डोर टू डोर सर्वे कर गणना पत्रकों को निर्धारित प्रारूप में भर कर एवं द्वितीय प्रति मतदाता को प्रदाय करने एवं वर्ष 2003 के पश्चात की बहुओं की उनके मायके से मैपिंग का प्रशिक्षण प्रदाय किया गया। बी एल ओ सुपरवाइजर से उक्त कार्य में फील्ड में आ रही व्यवहारिक कठिनाइयों के समाधान बतलाए गए एवं निर्धारित समयावधि में उक्त कार्य गुणवत्तापूर्ण रूप से पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया ।


समीक्षा बैठक में 3 बी एल ओ सुपरवाइजर के अनुपस्थित होने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।


उक्त समीक्षा बैठक में तहसीलदार शहपुरा सुंदर लाल यादव, आंनद डेहरिया एवं समस्त हल्का पटवारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!