Post Views: 195
डिंडोरी। कलेक्टर डिंडोरी के निर्देशानुसार खनिज विभाग की टीम द्वारा मेहद्वानी क्षेत्र मे दिनांक 8 11.2025 को एक वाहन डंपर बिना रॉयल्टी के अवैध खनिज गिट्टी का परिवहन करते पाया गया था एवं दिनांक 9.11.25 को दो वाहन डंपर बिना रॉयल्टी के अवैध खनिज गिट्टी का परिवहन करते पाए जाने पर तीनों वाहन वाहन क्रमांक mp19zL4090,
Mp19ZF5941,Mp20HB5357 को जप्त कर पंचनामा व अन्य कार्रवाई कर थाना मेहद्वानी में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया।












