Search
Close this search box.

पुलिस अधीक्षक डिंडोरी श्रीमती वाहिनी सिंह द्वारा एसपी कप का शुभारंभ, एसपी cup सीजन 2 की हुई शुरुआत,

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Dindori.

आज दिनांक 2/1/2026 को पुलिस अधीक्षक डिंडोरी श्रीमती वाहिनी सिंह द्वारा एसपी कप का शुभारंभ किया गया सभी जवानों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए नव वर्ष में खेल के माध्यम से शारीरिक रूप से फिट रहने व टीम भावना से काम करने का संदेश दिया।


Sp cup के उद्घाटन के अवसर पर मैत्री मैच हेडक्वार्टर पुलिस 11 डिंडोरी & रूरल पुलिस 11 के बीच खेल गया उक्त मैच निर्धारित 15- 15 ओवर का खेल गया जिसमें सर्व प्रथम हेडक्वार्टर 11 के कप्तान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डिंडोरी ने टॉस जीतकर बेहतरीन रणनीति से गेंदबाजी कर रूरल 11 को 70 रनों पर आल आउट कर दिया तथा लक्ष्य को हेडक्वार्टर 11 ने 9 ओवर में प्राप्त कर जीत दर्ज की।
आज शुभारंभ मैत्री मैच में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डिंडोरी अमित वर्मा, sdop डिंडोरी  सतीश द्विवेदी, sdop बजाग विवेक गौतम, निरीक्षक दुर्गा प्रसाद नगपुरे प्रभारी कोतवाली, रक्षित निरीक्षक शुभाष उईके प्रभारी यातायात, निरीक्षक गिरिवर सिंह उईके प्रभारी गड़ासरई, निरीक्षक शिवलाल मरकाम प्रभारी बजाग, निरीक्षक नरेंद्र पाल प्रभारी करंजिया, सूबेदार कुंवर सिंह उलाड़ीं प्रभारी पुलिस लाइन, सूबेदार अभिनव राय, अमरपुर चौकी प्रभारी अतुल हरदहा, एवं पुलिस स्टाफ उपस्थित रहे। कल दिनांक 3/1/25 को होमगार्ड हरिकेन & पुलिस लाइन कैपिटल तथा कोतवाली नाइट राइडर & एस ए एफ सुपरस्ट्राइकर के बीच खेल जाएगा।
उपरोक्त मैच का लाइव प्रसारण youtube चैनल पर लाइव देखा जा सकता है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!