Search
Close this search box.

पत्रकारों को गाली देने और धमकाने वाला आरोपी अब तक गिरफ्तार नहीं, पत्रकार संघ ने दी अनशन की चेतावनी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डिण्डौरी:- जिले में अवैध शराब के खिलाफ कोतवाली पुलिस द्वारा की गई बड़ी कार्रवाई के बाद पत्रकारों को गाली देने और धमकाने का मामला सामने आया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 26 मार्च 2025 को शाम 5:30 बजे कोतवाली पुलिस ने आरोपी के मकान से 142 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की थी। इस कार्रवाई के बाद उसी दिन रात 9:44 बजे आरोपी  ने पत्रकार सुशील ठाकुर के मोबाइल पर फोन कर न केवल उन्हें बल्कि डिण्डौरी के अन्य पत्रकारों को भी गंदी-गंदी गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी।

इस घटना से आक्रोशित पत्रकारों ने इसे अपने सम्मान पर हमला बताते हुए पुलिस प्रशासन से 7 दिनों के भीतर आरोपी  की गिरफ्तारी की मांग की है।वर्किंग जर्नलिस्ट ऑर्गनाइजेशन पत्रकार संघ ने साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि अगर समय पर गिरफ्तारी नहीं हुई, तो वे कोतवाली परिसर में एक दिवसीय अनशन पर बैठेंगे।

पत्रकारों ने इस पूरे मामले की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन पर डालते हुए कहा कि यदि कोई अप्रिय घटना होती है, तो इसके लिए पुलिस ही जवाबदेह होगी। अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस इस मामले में कितनी तेजी से कार्रवाई करती है।

Leave a Comment

और पढ़ें

  उपयंत्री और सहायक यंत्री की  मिली भगत से भ्रष्टाचार  ,  पंचायत द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों की जांच कराकर कार्यवाही की मांग,जनपद शहपुरा की ग्राम पंचायत कछारी माल के ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत

कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में आयोजित हुई जनसुनवाई में प्राप्त 83 आवेदनों पर हुई सुनवाई ,सरपंच पति द्वारा पंचायत कार्यों मे किया जा रहा हस्तक्षेप एवं फर्जी बिलों से  भुगतान करवाने हुई शिकायत

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

  उपयंत्री और सहायक यंत्री की  मिली भगत से भ्रष्टाचार  ,  पंचायत द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों की जांच कराकर कार्यवाही की मांग,जनपद शहपुरा की ग्राम पंचायत कछारी माल के ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत

error: Content is protected !!