डिंडौरी : 14 जुलाई, 2025
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में समय-सीमा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिले के समस्त विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन समीक्षा की गई।
कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनहित से जुड़े कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी लंबित प्रकरणों का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित किया जाए एवं योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक सही समय पर पहुंचे। उन्होंने अवैध मरम्मत/अनुकरण/ परिवहन की गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखने और कार्यवाही करने के निर्देश दिए। मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु स्थापित चेक पोस्ट की प्रभावशीलता की समीक्षा की गई और निगरानी मजबूत करने के निर्देश दिए। खनिज विभाग द्वारा अवैध खनन पर कार्यवाही की जानकारी ली। डुप्लिकेट और समय पर ई-केवाईसी से संबंधित प्रगति पर विभागीय समीक्षा की। पेंशन, समग्र रजिस्ट्रेशन, बीज-खाद वितरण जैसे जनकल्याणकारी योजनाओं में लंबित प्रकरणों को शीघ्र निपटाने के निर्देश दिए। नामांकन ड्रॉपआउट की दर को कम करने हेतु रणनीति पर चर्चा की गई और राजस्व एवं वन अधिकार पत्रकों से संबंधित प्रकरणों की समीक्षा की गई। उन्होंने उद्यानिकी विभाग के रकबे की गिरदावरी एवं समय संबंधित केन्द्रों के संचालन की स्थिति पर चर्चा की। लंबित पत्रों की समीक्षा कर शीघ्र निराकरण करने हेतु स्पष्ट निर्देश दिए।
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने खाद्य निरीक्षण जांच दल के अधिकारियों ने अपना जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जिसमें वेयर हाउस, राइज मिल, गोदामों में रखी खाद्य सामग्री का उठाव, वितरण, स्टॉक, शेष लॉट, के संबंध में विस्तृत समीक्षा की। और पुनः विस्तृत जांच कर आगामी समय सीमा बैठक में प्रस्तुत करने को कहा।
सर्व शिक्षा परियोजना समन्वयक श्री रावेन्द्र मिश्रा को जिले के समस्त जर्जर प्राथमिक, माध्यमिक शालाओं की सूची तैयार कर कलेक्टर कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। ताकि भोपाल भेजकर संबंधित शालाओं का मरम्मत कार्य किया जा सके। साथ ही साथ शिक्षा पोर्टल पर कक्षा 1 से आठवीं तक के बच्चों के नाम शत प्रतिशत पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए। जिला आबकारी अधिकारी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जिले के सभी मुख्य मार्गों पर रात-दिन समय समय पर परिवहन चैक करने को कहा और अवैध रूप से शराब और मादक पदार्थों के विक्रय केन्द्रों पर छापामार कर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। नगर परिषद सीएमओ को नगर में समग्र आईडी ईकेवायसी एवं अन्य कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने समस्त जनपद पंचायत सीईओ को सीएम हेल्पलाइन तुरंत निराकरण करने के निर्देश दिए। जिन अधिकारियों की सीएम हेल्पलाइन समय सीमा में निराकरण नहीं होने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय अधिकारी को सर्पदंश के उपचार हेतु दवा सभी स्वास्थ्य केन्द्र में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। और जिस स्वास्थ्य केन्द्र में सर्पदंश के मरीज को समय पर इलाज न करने एवं कार्य के प्रति लापरवाही करने वाले आशा, एएनएम एवं अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों पर कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने समस्त एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्राधिकार में अवकाश स्वीकृत करने के अधिकार दिए गए थे। जिस पर कलेक्टर ने सुझाव दिए कि केवल ऐसे शालाएं/ विद्यालयों में अवकाश घोषित किया जाए जो आपदा, बाढ़, नदी-नाले उफान पर, आने जाने का रास्ता बरसात के कारण जाना नामुमकिन हो उसी क्षेत्र में अवकाश आवश्यकता के अनुसार स्वीकृत किया जाए न कि पूरे अनुविभागीय क्षेत्र में।
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने फार्मर रजिस्ट्री में समस्त तहसीलदार को प्रगति लाने के निर्देश दिए। लापरवाही बरतने वाले पर कार्यवाही जाएगी।
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे यह सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने लंबित कार्यों की समय-सीमा तय कर उन्हें प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही साथ भूअर्जन, राजस्व वसूली, अतिक्रमण हटाने, वनाधिकार पत्र वितरण की कार्यवाही, पूर्ण करने को कहा। इसी के साथ समस्त तहसीलदारों को गरीब राशन कार्ड धारकों की खाद्य सामग्री एवं अवैध रूप से विक्रय करने वाले शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर छापामार कर संबंधित कर्मचारी अधिकारी पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने जिले के समस्त बस्ती रोड पर नल जल योजना के तहत रोड, सडक, रास्ते को खोदकर गड्ढे हो गए, जिससे बरसात में आवागमन प्रभावित होने एवं गड्ढों को पूरा न करने पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (पीएचई) विभाग को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने समय-सीमा की बैठक के दौरान जिन विभागों की टीएल लंबे समय से लंबित है और निराकरण नहीं किया जा रहा है ऐसे लापरवाह अधिकारियों पर कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर नेहा मारव्या ने संबंधित एसडीएम, सर्व शिक्षा अभियान, जिला शिक्षा अधिकारी श्री रावेन्द्र मिश्रा को विद्यालय, शाला के शौचालय के लिए आवश्यकता के अनुसार स्टीमेट तैयार कर मरम्मत कार्य कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने परिवहन अधिकारी को जिले में संचालित यात्री बसों में फिटनेस, परमिट चिपकाने के निर्देश दिए और कहा कि मुझे प्रमाण पत्र दें कि वर्तमान में कोई भी यात्री बस, चार पहिया वाहन, टेक्सी आदि बिना फिटनेस के नहीं चल रहे हैं। कलेक्टर ने उपसंचालक कृषि विभाग को हैप्पीसीडर का लक्ष्य बढाने के निर्देश दिए। ताकि आगामी समय में किसी भी किसान को समस्या का सामना न करना पडे।
कलेक्टर ने प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के तहत जिले में बनाए गए रोड का निरीक्षण हेतु संबंधित एसडीएम को निरीक्षण अवलोकन कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा। कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने समस्त अधिकारी को निर्देशित दिए कि कोई भी अधिकारी-कर्मचारी का सोमवार के दिन अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाएगा। इसी के साथ विद्युत सब स्टेशन डिंडौरी के आसपास आम लोगों के द्वारा विद्युत विभाग की भूमि पर अतिक्रमण कर लिया गया है। जिसे संबंधित विभाग के साथ तहसीलदार, एसडीएम की उपस्थिति में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ट्राईबल के छात्रावासों का निरीक्षण करने वाले अधिकारियों को आगामी निरीक्षण प्रतिवेदन गुरूवार को 12 बजे तक समीक्षा बैठक में प्रस्तुत करेंगे। कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन विभागों के द्वारा ई-ऑफिस नहीं संचालित की है या कर नहीं रहे हैं। उन्हें ई-ऑफिस के माध्यम से कार्य करने को कहा।
