Post Views: 23
डिंडोरी। करीब एक सप्ताह की बारिश के बाद रविवार के दिन सूरज के दर्शन होने से किसानों को राहत मिली क्योंकि किसानों की खड़ी फसल लगातार हो रही बारिश के कारण बर्बाद हो रही थी रविवार की सुबह घने कोहरे ने पूरे क्षेत्र को अपने आगोश में ले लिया परन्तु दिन उगने साथ धुप निकली जिससे आम लोगो को भी राहत मिली।












