Search
Close this search box.

सीएम के आने की संभावना के मददेनजर तहसील रोड व रेस्ट हाउस रोड की तस्वीर बदली

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


शहपुरा जनजाति कल्याण केन्द्र बरगांव में 2 अक्टूबर को बृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें दस से बारह हजार लोगो को लाभ देने की मंशा रखी गई है इसी कार्यक्रम में प्रदेश के मुखिया मोहन यादव को भी निमत्रंण दिया गया है जिनके आने की संभावना भी है जिसको लेकर नगर के तहसील मुख्यालय को जोडने वाली सडक का कायाकल्प किया जा रहा है साथ ही इसी रोड से पीडब्लडी आफिस होते हुए रेस्ट हाउस रोड का भी कायाकल्प किया जा रहा है

वैसे बता कि इस रास्ते पर सभी अधिकारी व वीआइपी का मूवमंट हमेशा रहता है परन्तू बरसात के समय इन दोनो रास्ते पर कीचड व घुटनो तक गडडो में भरे पानी का राज रहता है इन दोनो रास्तो को पीडब्लूडी ,नगर परिषद का बताती है व नगर परिषद पीडब्लूडी का बता कर पल्ला झाड लेते है परन्तू सीएम के आने से ही सही कम से कम रास्ता तो सुधर रहा है ऐसा कहते लोग नजर आये   ।

कहने तो इस रास्ते मे हॉस्पिटल ,एसडीएम,तहशील, उत्कृष्ट विद्यालय जैसे तमाम ऑफिस पड़ते है परंतु इसके बाद भी यह रास्ता अपने कायाकल्प की राह आज तक तक रहा है आज तक इस रोड के मेंटीनेंस में जितना खर्च हो चुका है उतने में तो इन दोनों सड़को को बनाया जा सकता था।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!