Search
Close this search box.

करौंदी के युवाओं ने अमोलेश्वर धाम अमोल खोह में राष्ट्रीय संत भगतगिरी बच्चू महाराज के साथ किया पौधारोपण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डिण्डौरी। शहपुरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम करौंदी के युवाओं की टीम उमरिया जिले की सीमा में स्थित अमोलेश्वर धाम अमोल खोह पहुंचे । यहां उन्होंने राष्ट्रीय संत भगतगिरी बच्चू महाराज के साथ पारिजात व आंवला के पौधे का रोपण किया। युवा समाजसेवी ईश्वर साहू ने बताया कि
आज हमने अमोलेश्वर धाम अमोल खोह में आंवला और पारिजात का पौधा भगत गिरी बच्चू महाराज के साथ लगाए हैं। हम सभी लोगों से अपील करते हुए कह रहे हैं कि आप भी पौधारोपण अवश्य करें और प्रकृति का संरक्षण करें।
बच्चू महाराज  जी ने कहा कि पारिजात के पौधे और वृक्ष के बारे में हमारे पुराणों में भी वर्णन आता है। वहीं आंवला भी औषधीय गुणों से भरपूर होता है।
पौधारोपण के दौरान
ईश्वर मंज़ा साहू, दुर्गेश दाऊ साहू , राजकुमार लकी साहू ,आशीष, गुरु, रज्जू जग्गू मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

  उपयंत्री और सहायक यंत्री की  मिली भगत से भ्रष्टाचार  ,  पंचायत द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों की जांच कराकर कार्यवाही की मांग,जनपद शहपुरा की ग्राम पंचायत कछारी माल के ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत

कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में आयोजित हुई जनसुनवाई में प्राप्त 83 आवेदनों पर हुई सुनवाई ,सरपंच पति द्वारा पंचायत कार्यों मे किया जा रहा हस्तक्षेप एवं फर्जी बिलों से  भुगतान करवाने हुई शिकायत

  उपयंत्री और सहायक यंत्री की  मिली भगत से भ्रष्टाचार  ,  पंचायत द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों की जांच कराकर कार्यवाही की मांग,जनपद शहपुरा की ग्राम पंचायत कछारी माल के ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत

error: Content is protected !!