डिंडौरी : 30 अक्टूबर, 2025
जिला आबकारी अधिकारी द्वारा आगामी शहपुरा मेले को दृष्टिगत रखते हुए अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय, परिवहन एवं संग्रहण पर विशेष निगरानी रखने हेतु निर्देश जारी किए गए हैं।
1 नवम्बर से शहपुरा में मड़ई आयोजित होगा, जिसके दौरान शराब की अवैध बिक्री, परिवहन एवं दुरुपयोग की संभावना को ध्यान में रखते हुए आबकारी विभाग की विशेष टीम गठित की गई है। यह टीम 30 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक शहपुरा क्षेत्र में सक्रिय रहेगी।
जिला आबकारी अधिकारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि विशेष सतर्कता एवं कोरबंदोली से कार्यवाही की जाएगी। इस हेतु विभिन्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जो मेले के दौरान सतत निगरानी रखेंगे।
ड्यूटी पर लगाए गए अधिकारी एवं कर्मचारियों में
सम्हर सिंह धुर्वे, प्रहलाद सिंह चौहान, छिद्दीलाल झारिया, रामभरोस ठाकुर, गेंदलाल बरकड़े, श्रीमती करिश्मा सलामे, मनीष उइके, तोक सिंह मरावी एवं श्रीमती कोताबाई शामिल हैं।
आबकारी विभाग ने निर्देश दिए हैं कि अवैध मदिरा निर्माण, संग्रहण एवं परिवहन की रोकथाम हेतु संयुक्त रूप से विशेष अभियान चलाया जाकर गई कार्यवाही की प्रतिवेदन रिपोर्ट प्रतिदिन सुबह 11 बजे कार्यालय में प्रस्तुत करें।











