डिंडोरी।
ब्लॉक मुख्यालय अमरपुर के सांदीपनी विद्यालय से जुड़े एक शिक्षक द्वारा छात्राओं को आपत्तिजनक संदेश भेजे जाने के मामले में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को व्यापारियों ने सुबह से दोपहर एक बजे तक बाजार बंद रखकर विरोध प्रदर्शन किया और आरोपी शिक्षक प्रशांत साहू की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।जानकारी के अनुसार, बुधवार को ग्रामीणों, व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों ने जनपद पंचायत अमरपुर कार्यालय पहुंचकर चौकी प्रभारी अतुल हरदहा और एसडीओ को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा था। ज्ञापन में कहा गया कि सांदीपनी विद्यालय के शिक्षक के विरुद्ध 24 नवम्बर 2025 को छात्राओं को आपत्तिजनक व्हाट्सएप संदेश भेजने की शिकायत दर्ज कराई गई थी, लेकिन अब तक उनकी गिरफ्तारी नहीं की गई है।ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि इस मामले में सम्मिलित अन्य दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है और विद्यालय के प्राचार्य को भी पद से नहीं हटाया गया है। ग्रामीणों ने मांग की है कि दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए, उनकी जांच कर कार्रवाई की जाए तथा वर्तमान प्राचार्य को पद से हटाया जाए।इस घटनाक्रम के बीच गुरुवार को अमरपुर बाजार पूर्णतः बंद रहा और लोगों ने नारेबाजी करते हुए प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की।











