शहपुरा – डिंडोरी जिले के भरोठी से मानिकपुर बाजार आते समय एक भीषण सड़क दुर्घटना में प्लेटिना बाइक सवार 55 वर्षीय वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना गंभीर था कि वृद्ध ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, भरोठी–मानिकपुर मार्ग पर बरबसपुर रोड के पास तेज रफ्तार प्लेटिना बाइक अनियंत्रित होकर पुल से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक में सवार 55 वर्षीय वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बाइक चला रहा व्यक्ति मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को अपने कब्जे में लिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए शहपुरा सामुदायिक अस्पताल भेजा गया।
आगे की कार्रवाई:
पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और फरार बाइक चालक की तलाश शुरू कर दी है। मृतक की पहचान तथा दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।












