Dindori. सांदीपनि विद्यालय शहपुरा में जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर विविध सांस्कृतिक एवं साहित्यिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत ड्रामा, नृत्य, गायन एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
विद्यालय के प्राचार्य यशवंत कुमार साहू ने बताया कि धरती आबा बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती वर्ष के अवसर पर शासन के निर्देशानुसार जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में विद्यालय में प्रतिदिन रचनात्मक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिनका उद्देश्य विद्यार्थियों में जनजातीय नायकों के त्याग, संघर्ष, साहस और गौरवशाली परंपराओं के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने वीरगाथा काल पर आधारित नाट्य मंचन और मनमोहक गीत-नृत्य प्रस्तुत किए, जिनके माध्यम से उन्होंने जनजातीय संस्कृति की समृद्ध विरासत को सुंदर और प्रभावी रूप में अभिव्यक्त किया। विद्यालय परिसर देशभक्ति और जनजातीय गौरव की भावना से ओतप्रोत हो उठा। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त स्टॉफ सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।












