Search
Close this search box.

जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करें : कलेक्टर  हर्ष सिंह

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


जनसुनवाई में 70 आवेदन पत्रों की हुई सुनवाई


शहपुरा। कलेक्टर  हर्ष सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई आयोजित कर लोगों की समस्याएं सुनी। आवेदकों द्वारा विभिन्न समस्याओं के 70 आवेदन प्रस्तुत किए गए, जिनका त्वरित निराकरण किया गया। जिन आवेदन पत्रों का निराकरण नहीं हो पाया, उनके लिए आवेदकों को समय सीमा दी गई है। समय सीमा में आवेदन पत्रों का निराकरण करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए गए हैं। जनसुनवाई में आज सीईओ जिला पंचायत  अनिल कुमार राठौर, अपर कलेक्टर  सरोधन सिंह, संयुक्त कलेक्टर  सुनील शुक्ला, संयुक्त कलेक्टर सुश्री भारती मेरावी, एसडीएम डिंडौरी  रामबाबू देवांगन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। साथ ही समस्त जनपद पंचायत के सीईओ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे।


जनसुनवाई में शीतल पानी गोपालपुर समिति के सदस्यों ने समिति के नामित भूमि से अवैध कब्जा हटवाने की मांग की। इसी प्रकार से संगीता धुर्वे ने आवेदन प्रस्तुत कर प्राथमिक शाला घोपतपुर में पुनः रसोईया के पद पर नियुक्ति की मांग की है। ग्राम पंचायत धनुवासागर के निवासियों ने पंचायत की मूलभूत व्यवस्थाओं के व्यवस्था संचालन की मांग की और पंचायत सरपंच, सचिव पर कार्यों की अनियमितता के आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है। दुर्गेश कुमार ने आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि ग्राम पंचायत कुकर्रामठ में सरपंच-सचिव के द्वारा सामग्री की राशि का भुगतान नहीं किया गया है। उन्होंने राशि भुगतान की मांग की। कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने जनसुनवाई में आए उक्त आवेदनों पर कार्यवाही करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किए हैं।
जनसुनवाई में राजस्व विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, जल संसाधन विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जनजातीय कार्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, श्रम विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग और खाद्य आपूर्ति विभाग के मामले आये। उक्त विभागों से सम्बंधित पेयजल, भूमि सीमांकन, आवास मुद्दा, आहार अनुदान राशि, विवाह सहायता राशि, विद्युत कनेक्शन, लाड़ली बहना योजना की राशि आदि की समस्याओं को सुनकर त्वरित निराकरण किया गया।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!