शहपुरा। मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के अंतर्गत जन अभियान परिषद विकासखंड शहपुरा जिला डिंडोरी में सभी छात्र-छात्राएं, नवांकुर संस्था के द्वारा कक्षा संचालन के दौरान जनजाति कल्याण केन्द्र महाकौशल बरगांव में होने वाले स्वास्थ्य शिविर के बारे में विक्रम सिंह के द्वारा छात्रों को जानकारी दिया गया और वाँलेंटियर पंजीयन कराया गया, और रोगियों का पंजीयन कराने के लिए बताया गया।
इसके साथ ही स्वच्छता ही सेवा अभियान के अवसर पर मां शारदा टेकरी धाम शहपुरा के प्रांगण की साफ सफाई किया गया, तत्पश्चात स्वच्छता शपथ भी दिलाया गया।और पौधरोपण किया गया।
इस कार्यक्रम में ब्लॉक समन्वयक डॉ निलेश्वरी वैश्य, विक्रम सिंह , नवांकुर संस्था से राधेश्याम साहू, ओमप्रकाश साहू सहायक प्राध्यापक,परदेसी झरिया , डुमरी चक्रवर्ती, शंभू विश्वकर्मा, नर्मदा वनवासी,
(शिक्षक) परामर्शदाता गोपाल प्रसाद रैदास, जैविक कृषि विशेषज्ञ बिहारी लाल साहू, लोकेश साहू, मनोज कुमार चक्रवर्ती , नरेश झरिया, सहित समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

