Post Views: 121
3 octuber से शारदेय नवरात्र प्रारंभ

शहपुरा। आगामी 3 अक्टूबर से शारदेय नवरात्र प्रारंभ होने वाले है जिसको लेकर मूर्ति कलाकार अब माता की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुटे है ,,हम बात दे कि शारदेय नवरात्र में दस दिवसीय उत्सव को पूरे क्षेत्र में माता के विभिन्न रूप की प्रतिमा स्थापित की जाती है और धूमधाम से मनाया जाता है जिसके लिये शहपुरा के चक्रवर्ती मोहल्ले में कलाकारो के द्वारा मूर्ति बनाई जाती है
