Post Views: 315

शहपुरा। 2 octuber 2024 को जनजाति कल्याण केंद्र बरगांव में बृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसके तहत जिला पंचायत सीईओ अनिल राठौर एसडीएम ऐश्वर्य वर्मा ,सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग संतोष शुक्ला व अन्य विभाग के अधिकारियो ने शिविर स्थल का निरीक्षण किया कार्यक्रम के आयोजन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये

इस दौरान मनोहर लाल साहू सुनील कांत राघवेन्द्र शर्मा, वाजपेयी ,विक्रम सिंह,ज्ञानेंद्र सिंह ,जाम सिंह, श्रीकृष्ण बिलैया,ज्ञानवती कुशराम,मनोज सोनी सोनेलाल लाल , अश्वनी साहू ,हरिदर्शन ,धरम मरावी,सतीश चौबे,व अन्य मौजूद रहे












