Search
Close this search box.

निवास विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत बकोरी में वृहद बैठक आयोजित,, स्वास्थ्य शिविर की रूपरेखा बताई

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शहपुरा।   27 सितंबर 2024 को निवास विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत बकोरी में वृहद बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जनजाति कल्याण केंद्र महाकोशल बरगांव-शहपुरा, जिला – डिण्डौरी के उपाध्यक्ष शैलेश मिश्र  द्वारा सक्षम भारत – समर्थ भारत और नर सेवा नारायण सेवा के भाव को लेकर जनजाति कल्याण केंद्र महाकोशल का परिचय कराते हुए बताया कि केंद्र विगत 15 वर्षों से 14 आयामों शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन, गौपालन, जैविक कृषि, कौशल विकास, आस्था जागरण, वाचनालय, युवा आयाम, पर्यावरण एवं जल संरक्षण, करियर गाइडेंस, महिला सशक्तिकरण, सामाजिक सुरक्षा और मां नर्मदा परिक्रमावासी हेतु अन्न कूट क्षेत्र ।
उन्होंने सेवा विषय पर प्रकाश डालते हुए बताया कि जनजाति कल्याण केंद्र महाकोशल प्रतिवर्ष ” नि:शुल्क विशाल चिकित्सा शिविर” आयोजित करता है। इस वर्ष भी दिनांक 2 अक्टूबर 2024 दिन बुधवार को वृहद स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया है। इस शिविर में मध्य प्रदेश के विभिन्न मेडीकल कॉलेजों एवं प्राइवेट हॉस्पिटलों के विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ पैरामेडिकल स्टॉफ मौजूद रहने वाला है। इस शिविर में हम लोग 10,000 से 12,000 अधिक पीड़ित मानवता की सेवा करने वाले हैं।
उन्होंने इस बैठक में सम्मिलित सरपंच, सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता, सहायिका, ए. एन. एम. ग्राम पंचायत के प्रबुद्ध वर्ग से आग्रह किया है की सेवा के इस पवित्र कार्य के अभियान में जुड़कर अधिक से अधिक लोगों तक शिविर की जानकारी पहुंचाएं एवं गंभीर बीमारी से ग्रस्त मरीजों को चिन्हित कर स्वास्थ्य की जांच व उपचार प्राप्त कर लाभांवित हो सके इस हेतु हम सबको सामूहिक शक्ति के साथ प्रयास और कार्य करने की आवश्यकता है।

Leave a Comment

और पढ़ें

  उपयंत्री और सहायक यंत्री की  मिली भगत से भ्रष्टाचार  ,  पंचायत द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों की जांच कराकर कार्यवाही की मांग,जनपद शहपुरा की ग्राम पंचायत कछारी माल के ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत

कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में आयोजित हुई जनसुनवाई में प्राप्त 83 आवेदनों पर हुई सुनवाई ,सरपंच पति द्वारा पंचायत कार्यों मे किया जा रहा हस्तक्षेप एवं फर्जी बिलों से  भुगतान करवाने हुई शिकायत

  उपयंत्री और सहायक यंत्री की  मिली भगत से भ्रष्टाचार  ,  पंचायत द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों की जांच कराकर कार्यवाही की मांग,जनपद शहपुरा की ग्राम पंचायत कछारी माल के ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत

error: Content is protected !!