Search
Close this search box.

जबलपुर जिला के कुंडम विकासखंड में कई जनजातीय गांव में संपर्क करके बीमारों को विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सा सेवा का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सिलौडी। जनजाति कल्याण केंद्र बरगाव में आगामी 2 अक्टूबर को आयोजित विशाल स्वास्थ्य शिविर के संयोजक डॉक्टर हरिशंकर मरकाम  के नेतृत्व में डी एस मार्कोजी प्राचार्य, एस के प्रधान  गिरीश धुर्वे  एवं डॉक्टर शिवव्रत मोहतीं  ने जबलपुर जिला के कुंडम विकासखंड में कई जनजातीय गांव में संपर्क करके बीमारों को विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सा सेवा का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया । इसी संपर्क और प्रचार अभियान के क्रम में प्रारंभ में ग्राम आमाखोह, अमझर, मोहनिया, करौंदी, रामपुर बड़कुर, लादवा, सलैया, आमाटिटहा, कुबरहट झिरमिला आदि में पहुंचकर वहां के ग्राम वासियों की बैठक लेकर उन्हें शिविर के बारे में जानकारी दी गई। मोहनिया सीएम राइज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों को स्वास्थ्य जागरूकता की प्रेरणा के साथ-साथ शिविर की जानकारी दी गई। कुंडम विकासखंड के सरपंच संघ के अध्यक्ष तथा रामपुरी के सरपंच  अशोक वरकडे  और सरपंच संघ के अन्य सदस्यों के साथ निशुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर के बारे में बताया गया। कुंडम नगर में प्राचार्य  इंद्रपाल सिंह परस्ते  की अध्यक्षता में विकासखंड के 17 उच्च माध्यमिक विद्यालय और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य और शिक्षकों की एक बैठक में इस शिविर हेतु दिव्यांगजन एवं बीमारो को भेजने के लिए डॉक्टर एच एस मरकाम जी ने विषय रखा। विकासखंड के दो भाई का बाहुल्य ग्राम में संपर्क हेतु पहुंचे। इस क्रम में खुडरगंवा और लादवा बैगा ग्राम में जाना हुआ वहां पर कई दिव्यांगजन का पंजीकरण कराया गया। उन्हें शिविर में आने हेतु समझाया गया। बाद में साप्ताहिक हाट बाजार पड़रिया और काला टीटाहा के बाजार में जाकर ग्रामीण जनता को स्वास्थ्य शिविर के संबंध में जानकारी दी गई।

Leave a Comment

और पढ़ें

  उपयंत्री और सहायक यंत्री की  मिली भगत से भ्रष्टाचार  ,  पंचायत द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों की जांच कराकर कार्यवाही की मांग,जनपद शहपुरा की ग्राम पंचायत कछारी माल के ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत

कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में आयोजित हुई जनसुनवाई में प्राप्त 83 आवेदनों पर हुई सुनवाई ,सरपंच पति द्वारा पंचायत कार्यों मे किया जा रहा हस्तक्षेप एवं फर्जी बिलों से  भुगतान करवाने हुई शिकायत

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

  उपयंत्री और सहायक यंत्री की  मिली भगत से भ्रष्टाचार  ,  पंचायत द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों की जांच कराकर कार्यवाही की मांग,जनपद शहपुरा की ग्राम पंचायत कछारी माल के ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत

error: Content is protected !!