Search
Close this search box.

अवैध शराब बेचने एवं पिलाने वालों के खिलाफ थाना माधव नगर की कार्यवाही

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कटनी।  पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याती मिश्रा के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर के नेतृत्व में थाना माधवनगर पुलिस द्वारा अवैध शराब बेचने और पिलाने वालों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत प्रभावी कार्रवाई की गई।

घटना का विवरण

दिनांक 01.10.2024 को थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर हमराह पुलिस बल के साथ शांति नगर क्षेत्र में अपराधों की पतासाजी हेतु गश्त पर थे। इस दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि गाँधी मार्केट के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेचने के उद्देश्य से रखे है। पुलिस टीम द्वारा तुरंत मौके पर पहुंचकर व्यक्ति की तलाशी ली गई, जिसके पास से एक थैले में 20 पाव शराब बरामद हुई। आरोपी ने अपना नाम जय कुमार रावलानी निवासी एडीएम लाइन, माधवनगर बताया। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 817/24, धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

इसी प्रकार वहीं पर दो व्यक्ति अवैध रूप से शराब पिलाते हुए पाए गए। आरोपियों के नाम तीरथ खत्री निवासी खैबर लाइन और हरीष बलीरमानी बताए गए। दोनों के खिलाफ क्रमशः अपराध क्रमांक 818/24 और 819/24, धारा 36(c) आबकारी अधिनियम के तहत मामले पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।

इस सफल अभियान में _निरीक्षक थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर के साथ प्रधान आरक्षक शोभनाथ शर्मा, प्रधान आरक्षक कमलेश बैरागी, एवं आरक्षक लोकेन्द्र सिंह की मुख्य भूमिका रही।

Leave a Comment

और पढ़ें

नर्मदांचल विद्यापीठ बरगांव का शानदार बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा,कक्षा 12वीं का शत प्रतिशत रहा परिणाम 22 में से 20 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए,हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में अंग्रेजी माध्यम के 18 विद्यार्थियों में से पांच विद्यार्थी 90% से अधिक अंक अर्जित किये

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

नर्मदांचल विद्यापीठ बरगांव का शानदार बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा,कक्षा 12वीं का शत प्रतिशत रहा परिणाम 22 में से 20 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए,हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में अंग्रेजी माध्यम के 18 विद्यार्थियों में से पांच विद्यार्थी 90% से अधिक अंक अर्जित किये

error: Content is protected !!