Search
Close this search box.

प्रभारी मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने मेकलसुता कॉलेज में विद्यार्थियों से किया संवाद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें



शहपुरा।  नगरीय विकास एवं आवास विभाग राज्यमंत्री व जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने आज गुरूवार को मेकलसुता कॉलेज कॉलेज डिंडौरी में विद्यार्थियों से संवाद किया और उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी।
प्रभारी मंत्री श्रीमती बागरी ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि छात्र हमारी शक्ति हैं और देश का भविष्य हैं, हम सब एक लक्ष्य के साथ विकसित भारत के लिए आगे बढ़ रहे हैं। सभी छात्रों में प्रतिभा होती हैं, अपनी अभिक्षमता को समझ कर उसे निखारने का काम करें, जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर उसको पाने के लिए प्रयास करते रहे। सकारात्मक मनोवृति के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करें। युवा अपनी क्षमता को पहचानकर विकासात्मक कार्यों के लिए आगे आकर क्षेत्र की प्रगति में सहयोग करें। प्रतिस्पर्धा में जरूर भाग लें, जिससे क्षमता का विकास होता है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक विकसित भारत बनाने का जो लक्ष्य रखा है, उसमें युवाशक्ति ही देश को आगे ले जाने का कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि आप सभी छात्र कभी भी किसी भी परिस्थिति में हिम्मत ना हारे, जीवन की चुनौती को स्वीकार कर अच्छे परिणाम प्राप्त करें।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष रूद्रेश परस्ते, भाजपा जिलाध्यक्ष अवधराज बिलैया,  जय सिंह मरावी, राकेश परस्ते, सुधीर तिवारी,  बद्रीप्रसाद बिलैया, मेकलसुता महाविद्यालय के डायरेक्टर श्री अनुराग बिलैया, प्राचार्य डॉ. बिहारी लाल द्विवेदी, कलेक्टर  हर्ष सिंह, पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह, सीईओ जिला पंचायत  अनिल कुमार राठौर सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

नर्मदांचल विद्यापीठ बरगांव का शानदार बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा,कक्षा 12वीं का शत प्रतिशत रहा परिणाम 22 में से 20 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए,हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में अंग्रेजी माध्यम के 18 विद्यार्थियों में से पांच विद्यार्थी 90% से अधिक अंक अर्जित किये

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

नर्मदांचल विद्यापीठ बरगांव का शानदार बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा,कक्षा 12वीं का शत प्रतिशत रहा परिणाम 22 में से 20 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए,हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में अंग्रेजी माध्यम के 18 विद्यार्थियों में से पांच विद्यार्थी 90% से अधिक अंक अर्जित किये

error: Content is protected !!