शहपुरा। नगरीय विकास एवं आवास विभाग राज्यमंत्री व जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने आज गुरूवार को जिला चिकित्सालय डिंडौरी का निरीक्षण किया। उन्होंने जिला चिकित्सालय में वेंटीलेशन के लिए लिए सुधार कार्यों का निरीक्षण किया। मंत्री श्रीमती बागरी ने अस्पताल के प्रसूति कक्ष, लेबर रूम, पोस्ट ऑपरेशन वार्ड, कंगारू मदर केयर वार्ड, एसएनबीसीयू, सीटी स्कैन यूनिट, इमरजेंसी वार्ड, ट्रामा कक्ष, जनऔषधि केंद्र आदि की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल में स्वच्छता बनाये रखने के लिए डस्टबिन स्थापित करने के लिए निर्देशित किया।
प्रसूति प्रतीक्षालय का उद्घाटन
नगरीय विकास एवं आवास विभाग राज्यमंत्री व जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने जिला चिकित्सालय डिंडौरी परिसर में प्रसूति प्रतीक्षालय का उद्घाटन किया। प्रसूति प्रतीक्षालय में हाईरिस्क की स्थिति, संभावित तिथि के पूर्व प्रसूताओं को लायेंगे, जिसमें उन्हें भोजन व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवा सहित घर जैसी सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी। प्रसूति प्रतीक्षालय का मुख्य उद्देश्य सुरक्षित संस्थागत प्रसव कराना है।

भर्ती मरीजों से चर्चा
प्रभारी मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती रोगियों से चिकित्सा व्यवस्था और उपचार के सम्बन्ध में चर्चा की। उन्होंने नवजात शिशुओं को शक्ति वंदन कार्यक्रम के तहत कपड़े और उपहार वितरित किये।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रेश परस्ते, भाजपा जिलाअध्यक्ष अवधराज बिलैया, कलेक्टर हर्ष सिंह, पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्री अनिल कुमार राठौर, एसडीएम डिंडौरी रामबाबू देवांगन, सीएमएचओ डॉ.रमेश मरावी, सिविल सर्जन डॉ. अजय राज, जय सिंह मरावी, राकेश परस्ते, सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
