Post Views: 117
सिलौडी। विगत दिवस कटनी जिले के प्रभारी संजय साहू अल्प प्रवास पर ग्राम सिलौडी पहुचे जहाँ पर मंडल उपाध्यक्ष मोती हल्दकार के गृह निवास पर रुक, चल रही सदस्य्ता अभियान के बारे में चर्चा साथ ही संगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा हुई,इस दौरान महामंत्री विजय राय,मनीष बागरी ,सोनल मिश्रा आईटी सेल,अंकुल बैशणो, विकाश हल्दकार व अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
