भारी संख्या में कथा सुनने पहुंच रहे श्रद्धालु
शहपुरा। मां जगत जननी आदि शक्ति भवानी की आराधना का पावन पर्व नवरात्री प्रारंभ हो गए हैं। नवरात्रि के अवसर पर भक्तों के द्वारा जगह-जगह मां दुर्गा व माता महाकाली की प्रतिमा स्थापित कर उनकी विधि-विधान से पूजा अर्चना की जा रही है। इसी तारतम्य में शहपुरा विकासखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी नवरात्रि पर्व की धूम मची हुई है।
यहां शहपुरा विकासखंड अंतर्गत शिवशक्ति चौक करौंदी की देवी मढ़िया में आज नवरात्रि के प्रथम दिन से ही संगीतमय श्रीमद् देवी भागवत महापुराण की कथा का आयोजन चल रहा है।

यहां वृन्दावन धाम से पधारे प्रख्यात कथावाचक पंडित गिरधारी शरण महाराज के द्वारा लगातार माता भगवती के चरित्रों और प्रसंगों का वर्णन किया जा रहा है। संगीतमय देवी कथा पुराण की कथा को सुनने के लिए आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से लोग कथा स्थल तक पहुंच रहे हैं। पुराण के प्रथम दिवस भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसको पूरे गांव में भ्रमण कराया गया । इस दौरान भक्तों ने बैंड-बाजे की धुन पर जमकर नृत्य किया। मातारानी की सजीव झांकी आकर्षक का केंद्र बनी रही।

