Search
Close this search box.

नगदी सहित जेवरात पर चोरो ने किया हाथ साफ,दंपत्ति इलाज करवाने नागपुर गया था,डिण्डोरी नगर में बढ़ रही लगातार चोरी की घटना,पुलिस चोरो को पकड़ने में नाकाम

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डिण्डोरी।  कोतवाली थाना अंतर्गत मुड़क़ी मार्ग में एक मेरिज गार्डन के पास सूने घर में अज्ञात चोरों ने नगदी सहित हजारों की जेवरात मिलाकर करीब एक लाख की चोरी को अंजाम दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परिवहन विभाग के सलाहकार के तौर पर काम करने वाले सावन बैरागी जो कि अपनी पत्नी व पिता के उपचार को लेकर १७ अक्टूबर को नागपुर गये थे। इसी बीच बीती रात उनके घर के दरवाजे का लॉक तोड़ यहां चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना का पता शनिवार सुबह उस वक्त लगा जब द्वितीय मंजिल में रहने वाले किरायेदार अपने बच्चों को स्कूल छोडऩे जा रहे थे। उन्होंने देखा कि घर के दरवाजे में लगी कुंडी टूटी है और दरवाजा खुला है। घटना की जानकारी किरायेदारों ने मकान मालिक को दी जिसके बाद डिंडोरी पहुंचे सावन बैरागी ने कोतवाली पुलिस को मामले की सूचना दी। जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की तलाशी ली वहीं बारीकी से मामले की जांच शुरू कर दी है।


एक ही पेटर्न पर चोरी


गौरतलब है कि जिले में एक बार फिर चोरी की वारदाते बढ़ गई है। इसके पहले वर्षो में भी ठण्ड की शुरूआत होते ही चोरी की वारदाते होती रही है। खासकर शहर में जहां मुढक़ी और देवरा मार्ग पर पुलिस गश्त के अभाव में चोर बेखौफ ऐसी वारदातों को अंजाम देते है। इन सबके बीच सबसे अहम बात यह है कि अब तक जितनी भी चोरियां हुई है उसमें एक ही पेटर्न अजमाया जाता है। जिसमें अज्ञात चोर लोहे की एक मोटी राड से दरवाजे की कुंडी को फसाकर तोड़ देता है। ऐसे में चोरो को ताला तोडऩे की जरूरत नहीं होती है और ऐसे में वे आसानी से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे पाते है।

Leave a Comment

और पढ़ें

  उपयंत्री और सहायक यंत्री की  मिली भगत से भ्रष्टाचार  ,  पंचायत द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों की जांच कराकर कार्यवाही की मांग,जनपद शहपुरा की ग्राम पंचायत कछारी माल के ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत

कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में आयोजित हुई जनसुनवाई में प्राप्त 83 आवेदनों पर हुई सुनवाई ,सरपंच पति द्वारा पंचायत कार्यों मे किया जा रहा हस्तक्षेप एवं फर्जी बिलों से  भुगतान करवाने हुई शिकायत

  उपयंत्री और सहायक यंत्री की  मिली भगत से भ्रष्टाचार  ,  पंचायत द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों की जांच कराकर कार्यवाही की मांग,जनपद शहपुरा की ग्राम पंचायत कछारी माल के ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत

error: Content is protected !!