Post Views: 166
शहपुरा। आज एसडीएम शहपुरा आईएएस ऐश्वर्य वर्मा ने शहपुरा स्थित कन्या क्रीडा़ परिसर छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मौके पर पाई गई कमियां का पंचनामा तैयार किया गया। इसके बाद आनंद भवन एवं सामुदायिक भवन हेतु प्रस्तावित भूमि का बरखेड़ा एवं सुहगी ग्राम मे स्थल निरीक्षण किया, और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
एसडीएम शहपुरा श्री वर्मा ने सुहगी में प्राथमिक शाला एवं आंगनवाड़ी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मौके पर अध्यापिका देववती वनवासी, प्रीति गुप्ता तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ज्योति वनवासी अनुपस्थित पाये गये, अनुपस्थिति के कारण संबंधितों को कारण बताओ नोटिस जारी किया।
