Search
Close this search box.

आपदा प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न ,सभी विभागों को हमेशा अलर्ट रहने के दिये निर्देश

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें



शहपुरा।  कलेक्टर  हर्ष सिंह की अध्यक्षता में आज गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आपदा प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह, जिला वनमण्डल अधिकारी पुनीत सोनकर, सीइओ जिला पंचायत अनिल कुमार राठौर, अपर कलेक्टर  सरोधन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  जगन्नाथ मरकाम, एसडीएम शहपुरा एश्वर्य वर्मा, संयुक्त कलेक्टर  सुनील शुक्ला, एसडीएम बजाग सुश्री भारती मेरावी, एसडीएम डिंडौरी  रामबाबू देवांगन, डिप्टी कलेक्टर वैधनाथ वासनिक, एसडीओपी डिंडौरी  के.के. त्रिपाठी, एसडीओपी बजाग पुरूषोत्तम मरावी, एसडीओपी शहपुरा मुकेश अबिद्रा सहित अन्य राजस्व एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर  हर्ष सिंह ने जिले की आपदा प्रोफाइल की समीक्षा की। जिसमें जिले में घटित घटनाओं, आपदाओं एवं आपदा की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की। कलेक्टर हर्ष सिंह ने कहा कि आपदा प्रबंधन एक सतत प्रक्रिया है, जिसके लिए संबंधित सभी विभागों को हमेशा अलर्ट रहना होगा। जिले की भोगोलिक, सामाजिक और आर्थिक स्थिति के अनुसार आपदा का मूल्यांकन करें, जिससे आपदा को समय पर प्रबंधित किया जा सके। आपदा प्रबंधन के लिए योजना सबसे प्रमुख घटक है। सभी संबंधित अधिकारी जिले के लिए योजना बनाकर ऐसे स्थानों, घटनाओं आदि को चिन्हित करें, जिनसे आपदा की संभावना होती है। इसी क्रम में आपदा प्रबंधन के लिए प्रशिक्षण दें और जन जागरूकता भी बढाएं।
कलेक्टर श्री सिंह ने घटना की सूचना के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि बचाव दल की पहुंच शीघ्रता से होना सुनिश्चित करें, मॉकड्रिल का नियमित आयोजन कर आपदा प्रबंधन के लिए पूर्व तैयारियां करें। आपदा प्रबंधन के लिए आवश्यक उपकरणों की जांच और उनकी पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करें। सभी संबंधित विभाग आपदा प्रबंधन के लिए आपसी समन्वय रखें।

Leave a Comment

और पढ़ें

नर्मदांचल विद्यापीठ बरगांव का शानदार बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा,कक्षा 12वीं का शत प्रतिशत रहा परिणाम 22 में से 20 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए,हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में अंग्रेजी माध्यम के 18 विद्यार्थियों में से पांच विद्यार्थी 90% से अधिक अंक अर्जित किये

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

नर्मदांचल विद्यापीठ बरगांव का शानदार बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा,कक्षा 12वीं का शत प्रतिशत रहा परिणाम 22 में से 20 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए,हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में अंग्रेजी माध्यम के 18 विद्यार्थियों में से पांच विद्यार्थी 90% से अधिक अंक अर्जित किये

error: Content is protected !!