डिण्डोरी। कलेक्टर हर्ष सिंह ने बरगांव में जलजीवन मिशन की कार्यप्र्रगति का निरीक्षण किया। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत निर्माणाधीन प्रोजेक्ट की प्रगति का जायजा लिया, जिसमें उन्होंने इनटेक वेल, पम्प हाउस, पाइप लाइन, ट्रीटमेंट प्लांट सहित अन्य तकनीकी जानकारी ली। जिसमें बताया गया कि प्रोजेक्ट का कार्य प्रगतिशील है जिससे आसपास के गांवों में पेयजल सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। कलेक्टर हर्ष सिंह ने प्रोजेक्ट को समय-सीमा में पूर्ण करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत अनिल कुमार राठौर, एसडीओ पीएचई श्री राजेश गौतम, शहपुरा तहसीलदार पुष्पेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

खबर 02
कलेक्टर हर्ष सिंह ने आज बुधवार को ग्राम अमठेरा प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत निर्माण की जा रही आंगनवाड़ी की कार्यप्रगति का निरीक्षण किया। उन्होंने आंगनवाड़ी के लेआउट डिजाइन की जानकारी ली। जिसमें बताया गया कि ग्राम पंचायत द्वारा आंगनवाड़ी भवन का निर्माण किया जा रहा है जिसमें हॉल, कमरे, एक्टीविटी सेंटर, शौचालय व्यवस्था आदि निर्माणाधीन अवस्था में हैं, निर्माण प्रगति अंतिम चरण में है। प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत जिले में 12 आंगनवाड़ियों का निर्माण किया जा रहा है। कलेक्टर हर्ष सिंह ने कहा कि आंगनवाड़ी निर्माण के शेष कार्य को शीघ्र पूरा करें, दीवारों को बच्चों के लिए आर्कषक बनाएं। साथ ही एक्टीविटी सेंटर में मूलभूत सुविधाऐं सुनिश्चित करवाएं। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर हर्ष सिंह ने मौके पर मौजूद ग्राम सरपंच, सचिव, पटवारी एवं अन्य अधिकारियों से ग्राम में संचालित शासकीय योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने प्रधानमंत्री जनमन आवास की प्रगति, संबल योजना, राजस्व महा अभियान 3.0 के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीणों से भी चर्चा करते हुए उनसे ग्राम के मुद्दे पूछे। तत्संबंध में अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत अनिल कुमार राठौर, तहसीलदार शहपुरा पुष्पेन्द्र पेन्द्रो, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
