Post Views: 215
शहपुरा। जनपद पंचायत शहपुरा अंतर्गत ग्राम पंचायत बरगांव स्थित धान खरीद केन्द्र में पूजा पाठ के साथ धान खरीद प्रांरभ की गई जिसके बाद किसानो के चेहरे खिले नजर आये चूकि व्यवस्थाओ को पूरा करने के बाद समिति बरंगाव ने धान खरीद प्रांरभ की ,इस दौरान लंेपस प्रबंधक राजेश साहू ,नथ्थू साहू ,रामानंद साहू,देवेन्द्र तिवारी ,रामबिहारी साहू व समस्त स्टाप व किसान मौजूद रहे ।












