Search
Close this search box.

दूबा माल के ग्रामीणों ने 151 मीटर लंबी चुनरी माँ नर्मदा को चढ़ाया, दूबा माल से कजला संगम टाकन घाट 10 किलोमीटर पैदल चल माँ नर्मदा को अर्पित की चुनरी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शहपुरा। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दूबा माल के ग्रामीणों के तत्वाधान में 10 किलोमीटर पैदल चल भक्त 151 मीटर की चुनरी को कजला संगम टाकन घाट में माँ नर्मदा को पूजन अर्चन के बाद चढ़ाया और सभी की खुशहाली की कामना की। इस दौरान  संदीप अग्रवाल,गणेश धुर्वे,बलराम मरावी,लंमु उद्दे ,भरेवा मरावी, व ग्रामीण मौजूद रहे।

चुनरी यात्रा में सामिल भक्त गण

Leave a Comment

और पढ़ें

नर्मदांचल विद्यापीठ बरगांव का शानदार बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा,कक्षा 12वीं का शत प्रतिशत रहा परिणाम 22 में से 20 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए,हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में अंग्रेजी माध्यम के 18 विद्यार्थियों में से पांच विद्यार्थी 90% से अधिक अंक अर्जित किये

नर्मदांचल विद्यापीठ बरगांव का शानदार बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा,कक्षा 12वीं का शत प्रतिशत रहा परिणाम 22 में से 20 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए,हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में अंग्रेजी माध्यम के 18 विद्यार्थियों में से पांच विद्यार्थी 90% से अधिक अंक अर्जित किये

error: Content is protected !!